औद्योगिक क्षेत्र की जमीन आवंटन में गड़बड़ी, मंत्री ने किया प्रबंधक को निलंबित

 


 रायपुर। विधायक विनय जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी के विकास के लिए और उद्योगों को आवंटित भूमि की जानकारी मांगी थी। मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी के औद्योगिक विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण उद्योगों को भूमि का आवंटन नहीं किया गया है।
सदन में जायसवाल ने बताया कि प्रबंधक शैलेश रंगा ने मनमाने तरीके से 17 लोगों को औद्योगिक भूमि का आवंटन कर दिया। इसके लिए न तो कोई विज्ञापन जारी किया गया और न ही आरक्षण नियमों का पालन किया गया। इस पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि यह गंभीर मामला है। प्रबंधक रंगा ने सरकार की मंशा के विपरीत काम किया है, इसलिए उन्हें सदन के माध्यम से निलंबित करने की घोषणा करता हूं।

Popular posts from this blog

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया