सिर पर लोहे का भारी सामान गिरने से श्रमिक की मौत

 


 रायपुर। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के फेज टू में स्थित जीआर स्पंज में बुधवार की देर रात रात फर्नेस में काम रहे मध्यप्रदेश के सिंगरौली का रहने वाले मजदूर शिरोमन साकेत पर लोहे का भारी सामान गिर जाने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल सिलतरा पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सिलतरा पुलिस चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन ने से मिली जानकारी के अनुसार जीआर स्पंज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्लेट हेल्पर का काम करने वाला शिरोमन साकेत अपने कार्य में लगा हुआ था। इसी दौरान क्रेन ऑपरेटर ने क्रेन को आगे बढ़ाया और उसमें रखा लोहे का भारी सामान सीधे शिरोमन साकेत के सिर पर जा गिरा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सिलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जकेस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। शिरोमन मध्यप्रदेश के सिंगरौली का रहने वाला है और इसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

पंचायती राज विभाग में कार्यरत पंचायत सहायक, केयर टेकर सामुदायिक शौचालय