52800 से नीचे सेंसेक्स, 15850 के करीब निफ्टी, दोनों स्टॉक इंडेक्स की आज रिकॉर्ड हाई ओपनिंग; फार्मा और सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी

 

 


 

 

 

 

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने शुरुआती बढ़त खो दी है। निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों ने आज रिकॉर्ड हाई की ओपनिंग दी थी। शुक्रवार के बंद स्तर से 55 पॉइंट ऊपर 15,915 पर खुला निफ्टी 15,800 से नीचे है। इसके अलावा 53,126 पर खुले सेंसेक्स में 52,800 से नीचे ट्रेड हो रहा है।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 100 पॉइंट की बढ़त के साथ 53,000 से ऊपर खुला। एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी आज मजबूत शुरुआत दी। वह पिछले 15,915 के रिकॉर्ड हाई पर खुला था।

छोटे और मझोले शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। निफ्टी के मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग आधा पर्सेंट की मजबूती है। सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी PSU बैंक, मेटल और फार्मा में लगभग 1% का उछाल है। बाजार पर निफ्टी IT और मीडिया में बिकवाली का दबाव बना है।

बाजार को ONGC, NTPC, डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स में मजबूती का सपोर्ट मिल रहा है। HDFC लाइफ, टाइटन, TCS, SBI, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और कोल इंडिया में बिकवाली का दबाव बन रहा है।

शुरुआत में घरेलू बाजारों पर अमेरिकी बाजारों के मजबूत रुझानों का असर रहा। हालांकि, एशियाई बाजार आज कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। घरेलू बाजार को सरकारी बैंकों, फार्मा और मेटल शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी के IT और मीडिया सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी है।

Popular posts from this blog

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया