सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में 11 महीने की सबसे तेज गिरावट: PMI

 

 

 

 

 

 

 

 


 कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर और उसकी रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के चलते सेवा क्षेत्र (Service Activity) की गतिविधियों में जून 2021 के दौरान तेज गिरावट हुई। एक मासिक सर्वेक्षण के मुताबिक मौसमी रूप से समायोजित भारत सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक मई में 46.4 से गिरकर जून में 41.2 पर आ गया। यह सेवा गतिविधियों में जुलाई 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है और कंपनियों को एक बार फिर रोजगार में कटौती करनी पड़ी।
     
कमजोर मांग के चलते सेवा कंपनियों को नए काम हासिल करने में लगातार दूसरे महीने गिरावट का सामना करना पड़ा। सर्वेक्षण में कहा गया है कि संकुचन की गति जुलाई 2020 के बाद सबसे तेज थी। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब है कि गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है।

Popular posts from this blog

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया