सरकारी तेल कंपनी को जून तिमाही में 5,941 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, यह साल भर पहले से 210% ज्यादा

 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) को 2021-22 की पहली तिमाही में 5,941 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। यह साल भर पहले समान तिमाही में 1,911 करोड़ रुपए था। रेवेन्यू भी 62,400 करोड़ रुपए से बढ़कर 1.18 लाख करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने अप्रैल से जून के दौरान ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 1.55 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 2020-21 की पहली तिमाही में 88,938 करोड़ रुपए थी। इंडियन ऑयल और उसकी चेन्नई यूनिट की रिफाइनिंग क्षमता 5 मिलियन बैरल प्रति दिन है, जो देश का एक तिहाई हिस्सा है। पहली तिमाही में कंपनी की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन ( GRM) 6.58 डॉलर प्रति बैरल रही।

BSE पर IOC का शेयर सुबह 104.50 रुपए पर खुला और 106.25 रुपए तक भी पहुंचा। शेयर का एक साल का हाई 117.85 रुपए है, जो इसी साल 9 जून को टच किया था।

Popular posts from this blog

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया