गजानंद माधव मुक्तिबोध शंकरपुर स्कूल में स्वास्थ्य बाल सहयोगी मित्र का चयन

राजनांदगांव। स्वास्थ्य के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाल सहयोगी मित्र बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गजानंद माधव मुक्तिबोध शंकरपुर हाई स्कूल में 3 बालक-बालिकाओं और हायर सेकण्डरी में 6 बालक-बालिकाओं को बाल सहयोगी मित्र बनाने चयन किया गया है।
गौरतलब है कि बच्चों में कैंसर की भयावह समस्या को अवगत कराने के लिए यह जागरूकता अभियान शुरू की गई है, जिससे सभी विद्यार्थियों को रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। मितानिन की भूमिका सराहनीय रही है। मितानिन शशीप्रभा ठाकुर, जामवंती सिंह, सरस्वती देवांगन, सुजाता बेलेकर, सुमन साहू, चमेली यादव, सकुंतला, गीता उपस्थित थी। सड़क दुर्घटना, नशा मुक्ति के बारे में भी जानकारी दी गई। मितानिन प्रशिक्षक पुनिता साहू और प्रभा यादव का भी योगदान सराहनीय रहा।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

पंचायती राज विभाग में कार्यरत पंचायत सहायक, केयर टेकर सामुदायिक शौचालय