जिले की बेटी अमिता ने अपने हौसलों से की बर्फीली यूटी कांगरी चोटी पर चढ़ाई, कलेक्टर ने दी बधाई

 


 जांजगीर-चांपा. दृढ़ संकल्प, मजबूत इरादों और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी सपने साकार होते हैं।  जांजगीर-चांपा जिले के नगर पालिका चांपा की  पर्वतारोही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री अमिता श्रीवास ने अपने सपनों को उड़ान दी और लगातार उंचे पर्वत शिखरों को फतह कर रही हैं।  कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने सुश्री अमिता श्रीवास की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।     उल्लेखनीय है कि सुश्री अमिता श्रीवास ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने के बाद  प्राचीन हिमालय के लद्दाख क्षेणी की 6 हजार 70 मीटर ऊंची बर्फीली यूटी कांगरी चोटी को चढ़ाई की । माइनस 31 डिग्री तापमान में रोमांच और जोखिम से भरी कठिन चढ़ाई को पूरा के बाद छत्तीसगढ़ की बेटी का सपना एवरेस्ट फतह करने का है।

    सुश्री अमिता ने कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वीडियो प्रेषित की है।



Popular posts from this blog

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया