वट सावित्री पूजा कर ही महिलाओं ने लगाया अशोभनीय हरकत का आरोप,मचा बवाल

 


जशपुर नगर। वट सावित्री पूजा के दौरान नशे में एक युवक द्वारा पूजा कर रही महिलाओं से अशोभनीय हरकत करने का मामला सामने आया है पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर खूब बवाल हुआ। घटना से भड़कीं महिलाएं और शहरवासी सिटी कोतवाली पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। मामला शहर के नजदीक स्थित रानी बगीचा क्षेत्र का है।

रानी बगीचा क्षेत्र निवासी महिला दुर्गा देवी के मुताबिक सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे वह बस्ती की अन्य महिलाओं के साथ वट सावित्री की पूजा कर रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक आया और पूजा स्थल पर ही अशोभनीय हरकत करने लगा। महिलाओं ने उसकी इस हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे डांट कर वहां से जाने के लिए कहा। महिलाओं का आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने आपत्तिजनक टिप्पणी की और मौके से भाग गया। कुछ देर बाद वह पुनः वापस लौटा फिर उसी तरह की हरकत करने लगा। इस हरकत की वजह से महिलाएं पूजा नहीं कर सकीं। मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने नसीम पिता नजीर के खिलाफ धारा 295 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Popular posts from this blog

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया